समाज कार्य की प्रमुख अवधारणाएँ क्या है समाज कार्य एक ऐसा विषय है जिसमें विभिन्न प्रकार की अवधारणाओं का उपयोग करके समाज कार्य की विषय वस्तु का निर्माण किया जाता है समाज में लोगों की सहायता करने के लिए इन अवधारणाओं की समझ एवं ज्ञान का होना एक सामाजिक कार्यकर्ता के लिए आवश्यक माना जाता है इन अवधारणाओं का उपयोग सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा या तो सेवा प्रदान करने के लिए किया जाता है अथवा समाज कार्य व्यवसाय कैसे इन अवधारणाओं से भिन्न एवं विशिष्ट है इसे स्थापित करने के लिए किया जाता है । समाज कार्य एवं अन्य अवधारणाएं - समाज कार्य में सेवाएं प्रदान करते समय अनेक प्रकार की अवधारणाओं का प्रयोग किया जाता है अतः एक सामाजिक कार्यकर्ता को इन अवधारणाओं का ज्ञान होना आवश्यक है इन्हें इस तथ्य का भी ज्ञान होना आवश्यक है कि यह अवधारणाएं किस सीमा तक समाज कार्य के समान है एवं कहां तक इन दोनों में भिन्नता है इनमें से कुछ अवधारणाएं निम्नलिखित है परोपकार एवं समाज कार्य - परोपकार विभिन्न धर्मों की मान्यताओं में निहित रहा है विशेषकर दान एवं इच्छा देना । वेब स्टर इनसाइक्लोपीडिया मैं परोपकार शब्द की परि...