Skip to main content

सामाजिक स्तरीकरण के स्वरूपों का उल्लेख कीजिए और स्तरीकरण तथा विभेदीकरण में अंतर कीजिए

सामाजिक स्तरीकरण के स्वरूपों का उल्लेख कीजिए और स्तरीकरण तथा विभेदीकरण में अंतर कीजिए :-


बोटोमोर ने मानव इतिहास में प्रचलित सामाजिक स्तरीकरण के प्रमुख चार स्वरूपों - दास प्रथा , जागीरें , जाति और सामाजिक वर्ग का उल्लेख किया है ।

1. - बंद स्तरीकरण - जाति प्रथा - बंद स्तरीकरण वाली समाज व्यवस्था मैं समाज ऐसे स्थितियां स्तर समूहों में बांटा होता है जो पूरी तरह से बंद होते हैं । इसका अर्थ यह है कि व्यक्ति के स्तर समूह का निर्धारण जन्म या अनुवांशिकता के आधार पर होता है और जिसे वह आजीवन नहीं बदल सकता क्योंकि ऐसे समूहों की सदस्यता जन्म पर आधारित होती है, अतः एक समूह को छोड़कर किसी अन्य समूह की सदस्यता ग्रहण करने का प्रश्न ही नहीं उठता । इस प्रकार के स्तरीकरण का श्रेष्ठ उदाहरण भारत की जाति व्यवस्था है । इस व्यवस्था के अंतर्गत व्यक्ति की जाति का निर्धारण जन्म के समय ही हो जाता है । व्यक्ति आजीवन उसी जाति का सदस्य बना रहता है जिसमें उसका जन्म हुआ है । बंद स्तरीकरण को कुछ लोग जातिगत स्तरीकरण के नाम से भी पुकारते हैं । इस प्रकार का स्तरीकरण मुसलमानी, ईसाइयों एवं अमेरिका के कई जनजातीय लोगों में भी पाया जाता है । बंद स्तरीकरण वाले सवालों में विभिन्न स्तर समूहों या जातियों में उतार चढ़ाव की एक प्रणाली पाई जाती है । एक समूह या जाति दूसरों की तुलना में ऊंची या नीची मानी जाती है । ऐसे ही स्तरीकरण वाले समाजों में विभिन्न समूहों के अधिकार दायित्व एवं कार्य सामान्यतः एक दूसरे से भिन्न होते हैं । बंद स्तरीकरण के प्रमुख स्वरूप जाति व्यवस्था ।

2. - खुला स्तरीकरण - वर्ग व्यवस्था
- इस प्रकार की स्तरीकरण वाले समाजों में विभिन्न स्तर समूहों की सदस्यता का आधार जन्म या अनुवांशिकता ना होकर व्यक्ति के गुण, योग्यता एवं उपलब्धियां होती हैं । परिणाम स्वरूप व्यक्ति की किसी भी स्तर समूह की सदस्यता का निर्धारण जीवन भर के लिए नहीं होता । आज व्यक्ति एक स्थिति समूह या स्तर समूह का सदस्य है, आगे आने वाले समय में वह अपनी योग्यता, गुणों एवं परिश्रम के आधार पर उपलब्धियों को बढ़ाकर किसी अन्य पहले से अधिक उच्च स्तर समूह का सदस्य बन सकता है । यही कारण है कि इसे खुले स्तरीकरण के नाम से पुकारते हैं । ऐसे स्तर समूहों की सदस्यता में खुलापन पाया जाता है । वर्ग व्यवस्था खुली स्तरीकरण वाली समाज व्यवस्था का श्रेष्ठ उदाहरण है । स्तरीकरण की इस प्रकार की खुली व्यवस्था को वर्गगत स्तरीकरण के नाम से भी पुकारते हैं । वर्ग सदस्यता का निर्धारण प्रमुखतः व्यक्ति की आर्थिक स्थिति के आधार पर होता है । राजनीतिक सप्ताह या शक्ति तथा सांस्कृतिक क्षेत्र में प्राप्त विशिष्ट उपलब्धियां भी व्यक्ति की वर्गीय स्थिति को ऊंचा उठाने में योग देती है । यूरोप के अधिकतर समाज खुले स्तरीकरण वाली समाज व्यवस्था का उदाहरण प्रस्तुत करते हैं । ऐसे समाजों में बंद समाजों की तुलना में सामाजिक गतिशीलता अधिक पाई जाती है । वर्ग व्यवस्था पर जो कि खुले स्तरीकरण का प्रमुख स्वरूप है ।

सामाजिक स्तरीकरण तथा सामाजिक विभेदीकरण में अंतर कीजिए :-


सामाजिक स्तरीकरण एवं विभेदीकरण दोनों ही समाज को विभिन्न समूहों में विभाजित करने की प्रक्रियाएँ हैं । ये एक दूसरे की पूरक होते हुए भी परस्पर भी भिन्नता लिए हुए हैं । इन दोनों में निम्नांकित अंतर है :

1. - सामाजिक स्तरीकरण का उद्देश्य कुछ विशेष परिस्थितियों को धारण करने वाले व्यक्तियों को अधिक अधिकार, सुविधाएं एवं सुरक्षा प्रदान करना है । इसीलिए यह एक जागरूक एवं जानबूझकर अपनाई जाने वाली प्रक्रिया है । दूसरी ओर विभेदीकरण एक स्वतः एवं स्वाभाविक रूप से उत्पन्न होने वाली प्रक्रिया है । इसका विकास जानबूझकर योजनाबद्ध रूप के लिए नहीं किया जाता है ।

2. - सामाजिक विभेदीकरण मैं तो केवल व्यक्तियों एवं समूहों के बीच भिन्नता ज्ञात होती है जबकि स्तरीकरण में भिन्नता के साथ-साथ उच्चता, निम्नता , विशेषाधिकार, सुविधाएं एवं अधीनता का ज्ञान भी होता है ।

3. - सामाजिक विभेदीकरण के लिए समूह का स्थाई होना आवश्यक नहीं जबकि स्तरीकरण में उछता और निम्नता के निर्धारण के लिए स्थाई समूहों का होना आवश्यक है ।

4. - सामाजिक विभेदीकरण चौकी स्पष्ट आधारों पर किया जाता है ( जैसे आयु एवं लिंग भेद ) अतः सरल प्रक्रिया है । दूसरी ओर स्तरीकरण का आधार पक्षपात की भावना एवं सामाजिक प्रतिष्ठा है जिन्हें ज्ञात करना सरल नहीं है, अतः यह एक जटिल प्रक्रिया है ।

5. - ओल्सन का मत है कि स्तरीकरण एक वैयक्तिक प्रक्रिया है जबकि विभेदीकरण अवैयक्तिक । स्तरीकरण में व्यक्ति एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा, विरोध एवं संघर्ष करते हैं जबकि विभेदीकरण में व्यक्तियों में परस्पर भिन्नता होते हुए भी विरोध एवं संघर्ष नहीं पाया जाता । उदाहरण के रूप में, स्त्रियां पुरुषों से इस कारण विरोध प्रकट नहीं करती कि वे स्त्रियां हैं तथा बालक युवा एवं वृद्ध लोगों से इसीलिए रोष प्रकट नहीं करते कि वे बालक क्यों हैं ?

6. - सामाजिक स्तरीकरण का संबंध उपयोगिता से है, इसके द्वारा योग्य व्यक्तियों को उच्च पद एवं अधिक सुविधाएं प्रदान की जाती हैं जबकि विभेदीकरण उपयोगिता के आधार पर नहीं किया जाता है ।

7. - स्तरीकरण की तुलना में विभेदीकरण की प्रक्रिया अधिक प्राचीन है । पहले विभेदीकरण अस्तित्व में आया और उसके बाद ही स्तरीकरण प्रारंभ हुआ ।

सामाजिक स्तरीकरण की आवश्यकता


समाज में स्तरीकरण की आवश्यकता निम्न कारणों से है :

1. - समाज अपनी आवश्यकता की पूर्ति के लिए विभिन्न पदों की रचना करता है । विभिन्न पदों के लिए विभिन्न प्रकार की योग्यता एवं क्षमता की आवश्यकता होती है । किसी पद के लिए अधिक प्रशिक्षण देना होता है तो किसी के लिए कम । कोई पद अधिक जिम्मेदारी वाला होता है तो कोई कम । पद एवं दायित्व के अनुसार ही समाज लोगों को कम या अधिक पुरस्कार प्रदान करता है । इस कारण समाज में भेदभाव एवं उच्चता निम्नता का भ्रम पैदा होता है और समाज विभिन्न स्तरों में विभक्त हो जाता है । इस स्तरीकरण को रोका नहीं जा सकता । यहां तक कि साम्यवादी देशों में भी पदों एवं दायित्वों की भिन्नता के अनुसार पुरस्कारों में भिन्नता पाई जाती है और वहां भी सामाजिक स्तरीकरण देखने को मिलता है ।

2. - दूसरी बात यह है कि प्रत्येक पद पर ऐसे आदमी बैठाने होते हैं जो अपने पद के उत्तरदायित्व को अच्छी तरह से निभा सके, परिश्रम एवं लगन द्वारा अपने कर्तव्य का पालन कर सकें । इसलिए ही समाज विभिन्न पदों के लिए विभिन्न प्रकार के पुरस्कारों की व्यवस्था करता है और लोगों को उनकी योग्यता, बुद्धि एवं रूचि के अनुसार विभिन्न पद प्रदान करता है । इस प्रकार पदों का विभाजन एवं प्रत्येक पद के लिए एक विशिष्ट पुरस्कार समाज का आवश्यक अंग है और इसे ही स्तरीकरण कहते हैं ।

3. - जब किसी समाज में विभिन्न पद हो उनसे संबंधित अधिकार एवं पुरस्कारों में असमानता हो तो समाज में स्तरीकरण पैदा होना स्वाभाविक है । स्तरीकरण के द्वारा समाज यह विश्वास दिलाता है कि सबसे अधिक महत्वपूर्ण पदों पर योग्य व्यक्तियों को रखा जाएगा । इस प्रकार व्यक्तियों में निहित योग्यता एवं बुद्धि की भिन्नता को समाज संस्थात्मक रूप दे देता है ।

Comments

Popular posts from this blog

समाजशास्त्र की उत्पत्ति एवं विकास

समाजशास्त्र की उत्पत्ति एवं विकास बाटोमोर के अनुसार समाजशास्त्र एक आधुनिक विज्ञान है जो एक शताब्दी से अधिक पुराना नहीं है । वास्तव में अन्य सामाजिक विज्ञानों की तुलना में समाजशास्त्र एक नवीन विज्ञान है । एक विशिष्ट एवं पृथक विज्ञान के रूप में समाजशास्त्र की उत्पत्ति का श्रेय फ्रांस के दार्शनिक आगस्त काम्टे को है जिन्होंने सन 1838 में समाज के इस नवीन विज्ञान को समाजशास्त्र नाम दिया । तब से समाजशास्त्र का निरंतर विकास होता जा रहा है । लेकिन यहां यह प्रश्न उठता है कि क्या आगस्त काम्टे के पहले समाज का व्यवस्थित अध्ययन किसी के द्वारा भी नहीं किया गया । इस प्रश्न के उत्तर के रूप में यह कहा जा सकता है कि आगस्त काम्टे के पूर्व भी अनेक विद्वानों ने समाज का व्यवस्थित अध्ययन करने का प्रयत्न किया लेकिन एक स्वतंत्र विज्ञान के रूप में समाजशास्त्र अस्तित्व में नहीं आ सका । समाज के अध्ययन की परंपरा उतनी ही प्राचीन है जितना मानव का सामाजिक जीवन । मनुष्य में प्रारंभ से ही अपने चारों ओर के पर्यावरण को समझने की जिज्ञासा रही है । उसे समय-समय पर विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना भी करना पड़ा है । इन समस...

उपकल्पना का अर्थ और सामुदायिक जीवन की उपकल्पनाएं -

सामुदायिक जीवन की उपकल्पनाएं -   सामुदायिक जीवन की कुछ प्रमुख उपकल्पनाएं -सामुदायिक जीवन की प्रमुख उपकल्पना ओं का चित्रण  न केवल व्यवसायिक समाज कार्यकर्ता के लिए ही उपयोगी है बल्कि अन्य व्यवसायों में प्रशिक्षित सामुदायिक कार्य में संलग्न  कार्यकर्ताओं के लिए भी उपयोगी है।  यह ज्ञान संबंधित कर्मचारियों एवं समाज वैज्ञानिकों को सामुदायिक योजना तथा अन्य विकास कार्यक्रम बनाने तथा सिद्धांतों के निर्धारण के लिए उपयोगी है।  यह समाज कार्यकर्ता को सामुदायिक संगठन कार्य में निष्कंटक  एवं सुगम रास्ता प्रदान करता है।  इस पर चलकर सामुदायिक संगठन कार्यकर्ता सामुदायिक के लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल सिद्ध होता है।  जिस प्रकार एक वैयक्तिक सेवा कार्यकर्त्ता को समस्या  युक्त सेवार्थी की समस्याओं का गहराई से अध्ययन करना, निदान करना, तथा उपचार में सेवार्थी की मनोवैज्ञानिक गतिविधियों की जानकारी हासिल करना आवश्यक है उसी प्रकार सामुदायिक संगठन कार्य की सफलता के लिए आवश्यक है कि  सामुदायिक संगठन कार्यकर्त्ता समुदाय की संस्कृति ,पर...

प्रकार्य की अवधारणा एवं विशेषताओं को स्पष्ट कीजिए

प्रकार्य की अवधारणा एवं विशेषताओं को स्पष्ट कीजिए सामान्यतः प्रकार्य (Function) का अर्थ हम समाज या समूह द्वारा किए जाने वाले कार्य या उसके योगदान से लगाते हैं । किंतु समाज में प्रकार्य का अर्थ सम्पूर्ण सामाजिक संरचना को व्यवस्थित बनाए रखने एवं अनुकूलन करने में उसकी इकाइयों द्वारा जो सकारात्मक योगदान दिया जाता है, से लगाया जाता है । प्रकार्य की अवधारणा को हम शरीर के उदाहरण से स्पष्टतः समझ सकते हैं । शरीर की संरचना का निर्माण विभिन्न इकाइयों या अंगों जैसे हाथ, पाँव, नाक,कान,पेट,हृदय,फेफड़े आदि से मिलकर होता है । शरीर के वे विभिन्न अंग शरीर व्यवस्था को बनाए रखने और अनुकूलन में अपना जो योगदान देते हैं,जो कार्य करते हैं, उसे ही इन इकाइयों का प्रकार्य कहा जायेगा ।  परिभाषा (Definition) -  प्रकार्य को इसी अर्थ में परिभाषित करते हुए रैडक्लिफ ब्राउन लिखते हैं, " किसी सामाजिक इकाई का प्रकार्य उस इकाई का वह योगदान है जो वह सामाजिक व्यवस्था को क्रियाशीलता के रूप में सामाजिक जीवन को देती है । वे पुनः लिखते हैं, " प्रकार्य एक आंशिक क्रिया द्वारा उसे संपूर्ण क्रिया को दिया जाने वाला योगदान ह...