Skip to main content

कुलीन विवाह से आप क्या समझते हैं

कुलीन विवाह से आप क्या समझते हैं

कुलीन विवाह का अर्थ जैसा कि उपरोक्त विवेचना से स्पष्ट है कि कुलीन विवाह वह प्रथा है जो कि लड़की को अपनी ही जाति या उप जाति में अपने से बराबर या ऊँचे कुलों में विवाह करने की आज्ञा देती है । दूसरे शब्दों में लड़की को अपने से नीचे कुलों इस वंश में विवाह करने की छूट है परंतु एक व्यक्ति को अपने लड़की का विवाह अपनी ही जाति में अपने बराबर या अपने से ऊंचे कुलों में करना पड़ता है यही कुलीन विवाह है । उदाहरणार्थ , ' अ ' ' ब ' ' स ' और ' द ' चारो कुल ब्राह्मण जाति के अंतर्गत ही आते हैं, पर सामाजिक प्रतिष्ठा के दृष्टिकोण से ' अ ' की स्थिति सर्वश्रेष्ठ है और उसके बाद क्रमशः ' ब ' ' स ' और ' द ' का स्थान है । अतः यदि ' ब ' 'स ' या ' द ' कुल या वंश की लड़की का विवाह ' अ ' के लड़के के साथ होता है तो उसे कुलीन विवाह कहेंगे । उसी प्रकार ' द ' वंश की लड़की की शादी ' ब ' या ' स ' वंश के साथ होने पर भी वह कुलीन विवाह होगा । अतः कुलीन विवाह में लड़के की वंश स्थिति लड़की से ऊंची होनी चाहिए ।

कुलीन विवाह की उत्पत्ति के कारण

अंतर्जातीय कुलीन विवाह या अनुलोम प्रथा के समाप्त हो जाने के साथ सजातीय कुलीन विवाह का जन्म हुआ । इसका मुख्य कारण यह था कि जाति में विभिन्न सामाजिक स्थिति, प्रतिष्ठा या मर्यादा वाले समूह बन गए जैसे कि कान्यकुब्जों में बिस्वा के आधार पर विभिन्न समूह हैं । जब एक ही जाति के अंदर इस प्रकार के समूहों में नीचे कुल की लड़की का विवाह उससे ऊंचे कुल में होता है तो उसे सजातीय कुलीन विवाह कहते हैं ।

सजातीय कुलीन विवाह के उत्पन्न होने का मुख्य कारण एक ही जाति में विभिन्न सामाजिक स्तरीय स्थिति वाले समूहों का होना है । स्तरों या स्थितियों में असमानता, प्रजातीय श्रेष्ठता, राजनीतिक प्रभुता या क्षेत्रीय प्रभुता आदि के कारण सजातीय कुलीन विवाह उत्पन्न हो सकता है । राजपूताना ने राजनीतिक प्रभुता और राजवंश से संपर्क के आधार पर ऐसी समानताओं का जन्म हुआ था । कान्यकुब्जों में वे समूह ऊंचे स्तर पर हो गए जिन्हें मुगल बादशाहों से किसी ना किसी प्रकार की सहायता या सम्मान मिला । बीस बिस्वा के कान्यकुब्ज सबसे ऊंचे माने जाते हैं । डॉ शर्मा ने उत्तर प्रदेश के ब्राह्मणों की कुलीन विवाह प्रथा का जो अध्ययन किया है उससे पता चलता है कि सनाढ्यों मैं जिन परिवारों को बदायूँ के एक राजा से सम्मान मिला , उनकी संतानों को श्रेष्ठ माना जाता है । उसी प्रकार अल्मोड़ा और नैनीताल जिलों के कुर्माचली ब्राह्मणों में राजा द्वारा सम्मानित परिवार श्रेष्ठ समझे जाते हैं । उत्तर प्रदेश के अहीर अपनी लड़कियों का विवाह इस प्रदेश के पश्चिम दिशा में अवस्थित गांवों मैं करना अधिक पसंद करते हैं और डॉक्टर शर्मा के अनुसार इसका कारण यह है कि भगवान कृष्ण पश्चिम के थे और अहीर उन्हें अपने पूर्वज मानते हैं इसलिए पश्चिम के गांव को पूर्व के गांवों की तुलना में अधिक माना जाता है ।

कपाड़िया ने भी लिखा है कि अनबिल लोगों में दो सामाजिक समूह है - देसाई और भटेला । इनमें देसाई की सामाजिक स्थिति भटेला से ऊँची हैं । इसलिए देसाई अपनी कन्या का विवाह किसी भटेला से करने का नहीं सोचता । उसी प्रकार पाटीदारों ने भी अपने आप को ग्रामों के आधार पर बांट रखा है । चारोत्तर के पाटीदारों की सामाजिक स्थिति ऊँची है, इसलिए वह आपस के क्षेत्र से कन्याएं ले लेते हैं, देते नही है ।

कुलीन विवाह के परिणाम :-

कुलीन विवाह प्रथा लड़कियों के प्रति अनादर की भावनाओं को पनपाने में सहायक सिद्ध होती है । इस प्रथा के फल स्वरुप लड़कियों के लिए वर प्राप्त करने में जिस दहेज की आवश्यकता होती है और उस दहेज को जुटाने में परिवार की जो धार्मिक हानि और बहुधा बर्बादी होती है, वह लड़कियों के प्रति अनुकूल मनोभाव को पनपाने मैं कदापि सहायक नहीं होती । इसलिए कन्या का जन्म पूर्व जन्म में किए गए पापों का फल माना जाता है । इस मनोभाव का परिणाम क्या होता है कि हिंदू परिवारों में लड़कियों का लालन-पालन का कार्य बहुत ही अवहेलना के साथ किया जाता है , जिसके फलस्वरूप उनके व्यक्तित्व का समुचित विकास संभव नहीं होता और अनेक होनहार व्यक्तित्व इस सामाजिक प्रथा रूपी दानव के पैरों तले कुचले जाते हैं । लड़कियों के प्रति अवहेलना का उग्रतम रूप जन्म लेते ही कन्याओं की हत्या करना है ।

   कुलीन विवाह के परिणामों को हम इस प्रकार प्रस्तुत कर सकते हैं :-

1. - सामाजिक मान्यता के अनुसार जिस समूह की स्थिति सबसे ऊंची है, उस समूह के लड़कों को वर के रूप में पाने का प्रयत्न नीचे के सभी समूह या कुल के लोग करते हैं जिसके कारण ऊंचे कुलों में लड़कों की कमी हो जाती है और बहुत सी लड़कियों को योग्य वर नहीं मिल पाते ।

2. -  ऊंचे कुल में लड़कों की अत्यधिक कमी होने के कारण कुल की अनेक लड़कियों को या तो अविवाहित रहना पड़ता है या एक लड़के से एकाधिक लड़कियों का विवाह किया जाता है जिससे बहुपत्नी प्रथा का जन्म होता है । इसके विपरीत सबसे निम्न स्कूल में लड़कियों की अत्यधिक कमी होती है और अनेक लड़के अविवाहित रहते हैं या एक लड़की से एकाधिक लड़कों का विवाह होता है अर्थात बहुपति प्रथा का जन्म होता है ।

3. - ऊंचे कुल में लड़कों की संख्या सीमित होने से उनको वर के रूप में पाने की उत्कृष्ठ इच्छा नीचे कुल के सभी माता-पिता में होती है । इस कारण वे योग्य वर पाने के लिए अधिक से अधिक मूल्य चुकाने से भी नहीं हिचकिचाते जिससे दहेज प्रथा को बढ़ावा मिलता है ।

4. - दहेज प्रथा के बाजार में धनी पिता ही विजई होते हैं । निर्धन पिता के पास केवल दो रास्ते हैं - या तो कर्ज लेकर दहेज की मांग को पूरा करें और आजीवन रेडी रहे या लड़कियों को जन्म लेते ही मार डाले ।

5. -  दहेज देने में असमर्थ लोग अपनी सामाजिक प्रतिष्ठा बचाए रखने के लिए अपनी पुत्री का विवाह अधेड़ उम्र के कुलीन पुरुष के साथ कर देते हैं । इस प्रकार बेमेल विवाह कुलीन विवाह प्रथा का एक सामान्य परिणाम है ।

6. - बेमेल विवाह अर्थात सात आठ साल की लड़की का विवाह साठ - सत्तर साल के बूढ़े से विवाह का यही फल होता है कि समाज में बाल विधवाओं की संख्या बढ़ जाती है जो हिंदू समाज के लिए एक गंभीर समस्या है ।

7. - ऊंचे कुल में लड़कों की कमी और दहेज की अत्यधिक मांग के कारण कन्याओं के माता पिता उनका विवाह जल्दी से जल्दी करने का प्रयत्न करते हैं जिससे बाल विवाह का प्रचलन बढ़ता है ।

Comments

Popular posts from this blog

समाजशास्त्र की उत्पत्ति एवं विकास

समाजशास्त्र की उत्पत्ति एवं विकास बाटोमोर के अनुसार समाजशास्त्र एक आधुनिक विज्ञान है जो एक शताब्दी से अधिक पुराना नहीं है । वास्तव में अन्य सामाजिक विज्ञानों की तुलना में समाजशास्त्र एक नवीन विज्ञान है । एक विशिष्ट एवं पृथक विज्ञान के रूप में समाजशास्त्र की उत्पत्ति का श्रेय फ्रांस के दार्शनिक आगस्त काम्टे को है जिन्होंने सन 1838 में समाज के इस नवीन विज्ञान को समाजशास्त्र नाम दिया । तब से समाजशास्त्र का निरंतर विकास होता जा रहा है । लेकिन यहां यह प्रश्न उठता है कि क्या आगस्त काम्टे के पहले समाज का व्यवस्थित अध्ययन किसी के द्वारा भी नहीं किया गया । इस प्रश्न के उत्तर के रूप में यह कहा जा सकता है कि आगस्त काम्टे के पूर्व भी अनेक विद्वानों ने समाज का व्यवस्थित अध्ययन करने का प्रयत्न किया लेकिन एक स्वतंत्र विज्ञान के रूप में समाजशास्त्र अस्तित्व में नहीं आ सका । समाज के अध्ययन की परंपरा उतनी ही प्राचीन है जितना मानव का सामाजिक जीवन । मनुष्य में प्रारंभ से ही अपने चारों ओर के पर्यावरण को समझने की जिज्ञासा रही है । उसे समय-समय पर विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना भी करना पड़ा है । इन समस...

सामाजिक नियंत्रण के साधन या अभिकरण

सामाजिक नियंत्रण के साधन या अभिकरण सामाजिक नियंत्रण की व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए अनेक साधनों एवं अभिकरणों का सहारा लिया जाता है। सामान्यतः साधन एवं अधिकरण में कोई भेद नहीं किया जाता है किंतु इन में पर्याप्त अंतर है। अभिकरण का तात्पर्य उन समूहों संगठनों एवं सत्ता से है जो नियंत्रण को समाज पर लागू करते हैं।नियमों को लागू करने का माध्यम अभिकरण कहलाता है उदाहरण के लिए परिवार, राज्य, शिक्षण, संस्थाएं एवं अनेक संगठन जो प्रथाओं परंपराओं नियमों और कानूनों को लागू करने वाले मूर्त माध्यम है अभिकरण कहे जाएंगे।   साधन से तात्पर्य किसी विधि या तरीके से है किसके द्वारा कोई भी अभिकरण या एजेंसी अपनी नीतियों और आदेशों को लागू करती है। प्रथा, परंपरा, लोकाचार, हास्य, व्यंग, प्रचार, जनमत, कानून, पुरस्कार एवं दंड आदि सामाजिक नियंत्रण के साधन है।सभी अभिकरण एवं साधन मिलकर सामाजिक नियंत्रण की व्यवस्था को कायम रखते हैं।हम यहां सामाजिक नियंत्रण के विभिन्न साधनों एवं अभी कारणों का उल्लेख करेंगे। 1. परिवार नियंत्रण के अनौपचारिक, असंगठित और प्राथमिक साधनों में परिवार का स्थान सर्वोपरि है। परिवार व्य...

प्रकार्य की अवधारणा एवं विशेषताओं को स्पष्ट कीजिए

प्रकार्य की अवधारणा एवं विशेषताओं को स्पष्ट कीजिए सामान्यतः प्रकार्य (Function) का अर्थ हम समाज या समूह द्वारा किए जाने वाले कार्य या उसके योगदान से लगाते हैं । किंतु समाज में प्रकार्य का अर्थ सम्पूर्ण सामाजिक संरचना को व्यवस्थित बनाए रखने एवं अनुकूलन करने में उसकी इकाइयों द्वारा जो सकारात्मक योगदान दिया जाता है, से लगाया जाता है । प्रकार्य की अवधारणा को हम शरीर के उदाहरण से स्पष्टतः समझ सकते हैं । शरीर की संरचना का निर्माण विभिन्न इकाइयों या अंगों जैसे हाथ, पाँव, नाक,कान,पेट,हृदय,फेफड़े आदि से मिलकर होता है । शरीर के वे विभिन्न अंग शरीर व्यवस्था को बनाए रखने और अनुकूलन में अपना जो योगदान देते हैं,जो कार्य करते हैं, उसे ही इन इकाइयों का प्रकार्य कहा जायेगा ।  परिभाषा (Definition) -  प्रकार्य को इसी अर्थ में परिभाषित करते हुए रैडक्लिफ ब्राउन लिखते हैं, " किसी सामाजिक इकाई का प्रकार्य उस इकाई का वह योगदान है जो वह सामाजिक व्यवस्था को क्रियाशीलता के रूप में सामाजिक जीवन को देती है । वे पुनः लिखते हैं, " प्रकार्य एक आंशिक क्रिया द्वारा उसे संपूर्ण क्रिया को दिया जाने वाला योगदान ह...