Skip to main content

सामाजिक संबंध ही वास्तव में समाजशास्त्र की विषय वस्तु है समीक्षा कीजिए

सामाजिक संबंध ही वास्तव में समाजशास्त्र की विषय वस्तु है समीक्षा कीजिए

मैकाइवर एवं पेज का उपर्युक्त कथन की समाजशास्त्र सामाजिक संबंध के विषय में है पूर्णतः सही है । चाहे समाजशास्त्र की विषय वस्तु कोई सूची में कितने ही विषयों को सम्मिलित क्यों ना किया जाए परंतु यह सत्य है कि मूल रूप में समाजशास्त्र में सामाजिक संबंधों का ही अध्ययन किया जाता है । यह बात कुछ विद्वानों के कथनों में स्वतः ही स्पष्ट हो जाती है । मैक्स वेबर के अनुसार समाजशास्त्र एक ऐसा विज्ञान है जो सामाजिक संबंधों एवं सामाजिक क्रियाओं का अध्ययन करता है । यद्यपि आपने समाजशास्त्र के अंतर्गत सामाजिक क्रिया के अध्ययन पर विशेष जोर दिया है परंतु यहां इस बात पर भी ध्यान देना आवश्यक है कि सामाजिक क्रिया भी सामाजिक संबंधों के संदर्भ में ही हो सकती है । अन्य शब्दों में सामाजिक लिया के संपन्न होने के लिए भी सामाजिक संबंध अत्यंत आवश्यक है । यही कारण है कि समाजशास्त्र के प्रारंभिक काल से लेकर अब तक के सभी प्रमुख समाजशास्त्री सामाजिक संबंधों को ही समाजशास्त्र की विषय वस्तु मानते हैं । वॉन वीज ने सामाजिक संबंधों को ही समाजशास्त्र की विषय वस्तु का आधार माना है । आपके अनुसार सामाजिक संबंध ही समाजशास्त्र की विषय वस्तु का वास्तविक आधार है । क्यूबर ने सामाजिक संबंधों के इसी महत्व को स्वीकार करते हुए लिखा है समाजशास्त्र को मानवीय संबंधों के बारे में वैज्ञानिक ज्ञान के रूप में परिभाषित किया जा सकता है । सच तो यह है कि समाजशास्त्र व्यक्ति को सामाजिक प्राणी बनाता है । वास्तव में सामाजिक संबंधों के अभाव में व्यक्ति का सामाजिक विकास संभव नहीं है । वह अन्य के साथ संबंधित रहता हुआ ही उनसे बहुत कुछ सीखता है । इस प्रकार सामाजिक संबंधों केे मध्य ही उसका सामाजिकरण एवं उसके व्यक्तित्व का विकास होता है ।
व्यक्ति अन्य व्यक्तियों के साथ विविध प्रकार के संबंध स्थापित करता है जैसे पारिवारिक, राजनीतिक, धार्मिक, सांस्कृतिक आदि । परंतु इन सभी प्रकार के संबंधों के मूल में सामाजिक संबंध ही है । अन्य शब्दों में सभी प्रकार के संबंध सामाजिक संबंधों की ही विभिन्न रूपों में अभिव्यक्ति है । समाजशास्त्र इन्हीं मानवीय अंतर संबंधों की विवेचना करता है, सामाजिक संबंधों के एक अंग के रूप में व्यक्ति का अध्ययन करता है । मैकइबर एवं पेज ने ठीक ही कहा है कि, " समाजशास्त्री के नाते हमारा संबंध सामाजिक संबंधों से है, इस कारण नहीं की वे आर्थिक या राजनीतिक या धार्मिक है बल्कि इस कारण की वे साथ ही सामाजिक भी हैं । "
 
        प्रो. मैकी ने समाजशास्त्र की विषय वस्तु के रूप में सामाजिक संबंधों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए लिखा है कि ऊपरी तौर पर ऐसा मालूम पड़ता है कि सामाजिक प्रक्रियाएं, सामाजिक संस्थाएं तथा समाज आदि समाजशास्त्र की वास्तविक अध्ययन वस्तु है और अधिकतर समाजशास्त्रीय साहित्य इन्हीं सब विषयों से संबंधित अध्ययनों से भरा पड़ा है । परंतु ध्यान से विचार किया जाए तो यह स्पष्टतः पता चलता है कि इन सभी तथ्यों एवं सामाजिक प्रक्रियाओं का निर्माण सामाजिक संबंधों के द्वारा ही होता है, अतः चाहे हम स्थिर सामाजिक तत्वों का या परिवर्तनशील तथ्यों का अध्ययन कर रहे हो, हमारा वास्तविक लक्ष्य तो सामाजिक संबंधों के एक विशेष स्वरूप का अध्ययन करना ही होता है " । स्पष्ट है कि समाजशास्त्र की विषय वस्तु के अंतर्गत विभिन्न विषयों का अध्ययन ही क्यों ना किया जाए परंतु वास्तव में उन सब का आधार सामाजिक संबंध ही है और समाजशास्त्र में इन्हीं का अध्ययन किया जाता है ।

    मैकइबर एवं पेज के अनुसार , " समाजशास्त्र सामाजिक संबंधों के विषय में है, संबंधों के इसी जाल को हम समाज कहते हैं ।" अन्य शब्दों में यह भी कहा जा सकता है कि समाजशास्त्र समाज का ही व्यवस्थित अध्ययन है । जब इस शास्त्र में सामाजिक संबंधों का अध्ययन किया जाता है और सामाजिक संबंधों के ताने-बाने या जाल को ही समाज कहा जाता है तो यह अपने आप ही स्पष्ट हो जाता है कि समाजशास्त्र समाज का ही अध्ययन करने वाला विज्ञान है । वास्तव में मनुष्य सर्वप्रथम सामाजिक प्राणी है और उसके बाद ही आर्थिक, राजनीतिक या धार्मिक प्राणी है । सामाजिक संबंधों के बीच ही व्यक्ति का सामाजिक जीवन निर्मित होता है । इनके अभाव में एकाकी व्यक्ति की कल्पना की जा सकती है, सामाजिक प्राणी कि नहीं । सामाजिक रानी के रूप में ही व्यक्ति अन्य के साथ आर्थिक, राजनीतिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक संबंध स्थापित करता है । सहयोगपूर्ण या संघर्षमय संबंधों का आधार भी सामाजिक संबंध ही है । कहने का तात्पर्य यह है कि व्यक्ति सामाजिक संबंधों के बीच ही पलता है तथा जीवन के विभिन्न क्रियाकलापों में भाग लेता है । विविध सामाजिक संबंधों के इस जाल अर्थात समाज का व्यक्ति के जीवन में सर्वोपरि महत्व है और समाजशास्त्र इसी समाज का व्यवस्थित अध्ययन है ।
समाजशास्त्र किस प्रकार सामाजिक संबंधों के विषय में है, इसकी विवेचना मैकइबर एवं पेज ने इस प्रकार भी की है । आपने सामाजिक संबंधों के जाल को समाज कहां है । साथ ही अपने समाज को रीति-रिवाजों और कार्य प्रणालियों की, अधिकार और पारस्परिक सहायता की, अनेक समूहों और उनके विभाजनों की, मानव व्यवहार के नियंत्रणों एवं स्वाधीनताओं की व्यवस्था माना है । स्पष्ट है कि समाज के अंतर्गत रीति रिवाज, अधिकार, सहयोग, नियंत्रण एवं स्वाधीनता आदि तत्व आते हैं । समाज रूपी व्यवस्था के निर्मायक इन सभी तत्वों का आधार सामाजिक संबंध ही है । रीति रिवाज , अधिकार, सहयोग, नियंत्रण तथा स्वाधीनता विभिन्न प्रकार के सामाजिक संबंधों को ही व्यक्त करते हैं । इन सब से मिलकर ही समाज बनता है जिसे सामाजिक संबंधों का जाल कहा गया है । उपर्युक्त विवेचना से स्पष्ट है कि समाजशास्त्र सामाजिक संबंधों के विषय में है और क्योंकि सामाजिक संबंधों के इसी जाल को समाज कहा गया है , अतः अन्य शब्दों में यह भी कहा जा सकता है कि समाजशास्त्र समाज का व्यवस्थित अध्ययन है ।

समाज शास्त्र के अध्ययन क्षेत्र की सीमाएं :- 

समाज शास्त्र के अध्ययन क्षेत्र एवं विषय वस्तु की कुछ प्रमुख सीमाएं निम्नलिखित हैं : -
1. - समाजशास्त्र मानव समाज की आधारभूत विशेषताओं का अध्ययन करता है ना कि पशु समाज की विशेषताओं का ।
2. - समाजशास्त्र व्यक्ति के सामाजिक व्यवहारों का अध्ययन करता है ना कि सभी प्रकार के व्यवहारों का ।
3. - समाजशास्त्र समाज में व्याप्त सामान्य विशेषताओं एवं सामान्य नियमों का अध्ययन करता है ना की किसी विशेष समाज की विशिष्ट विशेषताओं या दशाओं का ।
4. - समाजशास्त्र का अपना एक पृथक दृष्टिकोण एवं पृथक अध्ययन क्षेत्र है, यद्यपि इसके द्वारा किसी भी घटना को प्रभावित करने वाले विभिन्न कारकों, जैसे आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक आदि का अध्ययन किया जाता है।
5. - समाजशास्त्र में यथार्थ तत्वों का अध्ययन किया जाता है । यह वास्तविकता पर जोर देता है, क्या है का अध्ययन करता है, न कि क्या होना चाहिए का । अन्य शब्दों में समाजशास्त्र का कल्पना, दर्शन या आदर्श से कोई संबंध नहीं है । यहां हमें यह भी ध्यान रखना है कि समाजशास्त्र अन्य सामाजिक विज्ञानों की खिचड़ी मात्र नहीं है । यह एक स्वतंत्र सामाजिक विज्ञान है जिसका अपना एक विशिष्ट अध्ययन क्षेत्र और विषय वस्तु है ।

Comments

Popular posts from this blog

समुदाय की विशेषताएं क्या हैं

समुदाय की विशेषताएं क्या हैं समुदाय की उपर्युक्त परिभाषाओं के आधार पर उसकी कुछ मूल विशेषताएं बताई जा सकती हैं जो निम्नलिखित हैं :- 1. - निश्चित भूभाग - निश्चित भूभाग का तात्पर्य यहाँ उस सीमा एवं घेरे से है जो किसी विशेष सामाजिक, आर्थिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक विशेषताओं वाले नागरिकों को अपनी परिधि में सम्मिलित करता है । मानव जाति की एक परंपरागत विशेषता रही है कि जब मानव परिवार किसी एक स्थान को छोड़कर दूसरे स्थान पर बसने के लिए प्रस्थान करता है तो वह उस स्थान को प्राथमिकता देता है जहां उसके समान सामाजिक आर्थिक एवं धार्मिक विचारों वाले लोग निवास करते हैं । इस प्रकार धीरे-धीरे काफी परिवार उस समान विशेषता वाले परिवार के समीप आकर बस जाते हैं । इन सभी ए क्षेत्र में बसे परिवारों की समानता एवं समीपता के आधार पर इसे एक नाम दिया जाता है जो इस पूरे समुदाय क्षेत्र का परिचायक होता है । समुदाय के इस निश्चित भूभाग में बसने के आधार पर ही उसका प्रशासन एवं सामाजिक आर्थिक विकास की योजना निर्धारित की जाती है । 2. - व्यक्तियों का समूह - समुदाय से यहां तात्पर्य मानव जाति के समुदाय से है जो अपनी सामाज...

समाजशास्त्र की उत्पत्ति एवं विकास

समाजशास्त्र की उत्पत्ति एवं विकास बाटोमोर के अनुसार समाजशास्त्र एक आधुनिक विज्ञान है जो एक शताब्दी से अधिक पुराना नहीं है । वास्तव में अन्य सामाजिक विज्ञानों की तुलना में समाजशास्त्र एक नवीन विज्ञान है । एक विशिष्ट एवं पृथक विज्ञान के रूप में समाजशास्त्र की उत्पत्ति का श्रेय फ्रांस के दार्शनिक आगस्त काम्टे को है जिन्होंने सन 1838 में समाज के इस नवीन विज्ञान को समाजशास्त्र नाम दिया । तब से समाजशास्त्र का निरंतर विकास होता जा रहा है । लेकिन यहां यह प्रश्न उठता है कि क्या आगस्त काम्टे के पहले समाज का व्यवस्थित अध्ययन किसी के द्वारा भी नहीं किया गया । इस प्रश्न के उत्तर के रूप में यह कहा जा सकता है कि आगस्त काम्टे के पूर्व भी अनेक विद्वानों ने समाज का व्यवस्थित अध्ययन करने का प्रयत्न किया लेकिन एक स्वतंत्र विज्ञान के रूप में समाजशास्त्र अस्तित्व में नहीं आ सका । समाज के अध्ययन की परंपरा उतनी ही प्राचीन है जितना मानव का सामाजिक जीवन । मनुष्य में प्रारंभ से ही अपने चारों ओर के पर्यावरण को समझने की जिज्ञासा रही है । उसे समय-समय पर विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना भी करना पड़ा है । इन समस...

सामुदायिक संगठन कार्य के सिद्धांत एवं प्रकार

सामुदायिक संगठन कार्य के सिद्धांत  एवं  प्रकार सामुदायिक संगठन कार्य के सिद्धांत -   सामुदायिक संगठन कार्य समाज कार्य की प्राथमिक पद्धतियों मैं एक है . समाज कार्य की समानता के साथ साथ समाज कार्य के समान इसके भी कुछ सिद्धांत है जिनका पालन सामाजिक कार्यकर्ता के लिए आवश्यक है . इन सिद्धांतों के प्रयोग के बिना सामुदायिक संगठन कार्य के लक्ष्य की प्राप्ति असंभव है, इसलिए इन सिद्धांतों का ज्ञान सामुदायिक संगठन कार्यकर्ता के लिए आवश्यक ही नहीं अपितु अनिवार्य है . ये  सिद्धांत सामुदायिक संगठन कार्यकर्ता को लक्ष्य प्राप्ति के लिए सुलभ एवं आसान तरीके बताते हैं।  तथा अनुभव शील एवं सिद्ध ज्ञान से कार्यकर्ता का मार्गदर्शन करते हैं।  विभिन्न विद्वानों ने भिन्न भिन्न सिद्धांतों का उल्लेख किया है लेकिन यहाँ उन कुछ प्रमुख सिद्धांतों की ही चर्चा की जाएगी जो सामुदायिक संगठन कार्यकर्ता के लिए आवश्यक है। सिद्धांत का अर्थ प्रकृति एवं विषय क्षेत्र - सामुदायिक संगठन के सिद्धांतों का वर्णन करने से पहले आवश्यक है कि हम सिद्धांत के अर्थ को समझें तथा साम...